Thursday 3 December 2015

RUSIA ATTACKED ON ISIS IN BAGDAD


मनुष्य के अस्तित्व पर खतरा ?


रूस द्वारा पेरिस हमलों का बदला लेने के लिए बगदाद में  ईसिस( I.S.I.S.) के प्रमुखः ठिकानो पर गिराये गए हाड मांस को कपा देने वाले फास्फोरस बमों से हुए नुकसान एवं साथ ही की गयी सैन्य कार्यवाही से यही प्रतीत होता है कि आज दुनिया के हर देश के पास आंतकवाद का सामना करने का सामान तैयार है.
परन्तु इन सबके बीच निर्दोष लोगो को मारा जाना कहा तक उचित है रूस के बगदाद हमले से यही प्रतीत होता है कि हम मनुष्यों ने जितना विकास आंतकवाद से लड़ने एवं अत्याध्ुनिक हथियारों को बनाने में किया है क्या वास्तव में वह हम सब के अस्तित्व पर ही खतरा है या फिर यह दुनिया में नए विश्वयुद्ध की तैयारी है ?

No comments:

Post a Comment