Tuesday 5 January 2016

"TERRORISM" - A CURSE



वर्तमान समय में जब हर ओर आतंकवाद और अशांति की काली छाया मंडरा रही है, तब भी हमारी माटी के इन रणबांकुरों का देश पर मर-मिटने का ज़ज्बा हमारे लिए न केवल गर्व एवं स्वाभिमान की बात है वरन यह हमारे लिए अत्यंत प्रेरक प्रेरणा का वीर-रस से युक्त अनंत स्त्रोत भी है|

पठानकोट एयरबेस पर हुए ताजा आतंकी हमले को हमारे देश के जांबाज़ सैनिकों ने अपनी दिलेरी से नाकाम कर दिया है| हमें इस बात का दिली-सुकून है कि हर तरह के खतरे हमारे वीर सपूतों के आगे बौने हैं, यह अहसास हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी के ही कारण है|

देश अपने इन अमर शहीदों पर सदैव गर्व करता रहेगा और इनकी शहादत के लिए सदैव इनका ऋणी रहेगा लेकिन हमे इन शहीदो की इस शहादत को ऐसे ही नही जाने देना होगा वरना यह  आतंकवाद रूपी दीमक हमारे जख्मो को हमेशा के लिए हरा ही रख देगी 

मातृभूमि के लिए अपनी जां कुरबान करने वाले इन अमर शहीदों को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि और शत-शत नमन!

Saturday 12 December 2015

flood of Chennai a boon or a curse

हिंदी भाषा में एक कहावत है की ''जैसा तुम बोओगे वैसा ही तुम काटोगे '' अर्थात तुम जैसा काम करोगे तुम्हे उसके वैसे ही परिणाम मिलेंगे ठीक उसी प्रकार मानव द्वारा प्रकृति के साथ की गयी छेड़ छाड़ का ही परिणाम है की आज प्रतिवर्ष भारत ही नहीं वरन दुनिआ का हर देश  प्रकृति द्वारा दी गयी असहनीय प्राकृतिक आपदाओ से परेशान है चाहे उसमे जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ हो या उत्तराखंड में आई त्रासदी या हल ही में चेन्नई में आई प्राकृतिक आपदा ..






प्रतिवर्ष प्रकृति द्वारा अपने आप में मनुष्य को सावधान होने के तरह तरह संकेत मिलते रहते है परन्तु मनुष्य है कि हमेशा से अपने कार्यों पर गौरवान्वित होता हुआ अपनी नासमझी का परिचय देने में ही अपनी महानता समझता है परन्तु फिर भी दुनिया के हर क्षेत्र में लहराते मानव का परचम भी कुदरत के सितम के सामने बौना नजर आता है 




मनुष्य यह भूल गया है कि आज वह चाँद पर पहुंच जाये या मंगल पर या फिर वह विज्ञानं के हर क्षेत्र में प्रगति करने वाला यही मानव ,प्रकृति द्वारा दी जाने वाली आपदाओ में बेबस नजर आता है हर तरफ दुःख, दर्द , मातम और तबाही के मजार के बीच में हर तरफ असहाय नजर आता है यह खौफ नाक मजार तब और भी दयनीय हो जाता है जब सोना उगलने वाली धरती मानव जाती का विनाश करने पर उतारू हो जाती है 





यही नही इसके अलावा प्रत्येक प्राकृतिक आपदा में राष्ट्र कि अर्थव्यस्था के विकास कि गति में भी बाधा उत्पन्न होती है उसी के फलस्वरूप एक विकसित देश विकासशील देशों कि गिनती में आ जाता है हर एक आपदा में अमूल्य मानव जीवन का असमय काल के मुह में चले जाना चिंताजनक विषय है  और उस अव्यवस्थित जन जीवन को वापस सही करना भी अपने आप में एक चुनौती होता है.




अत: अब ऐसे में हमें इसे रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करने होने तभी जाकर मनुष्य का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा वरना इस भौतिकता के लालसावादी युग में हमें अपने अस्तित्व के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा ..




Thursday 3 December 2015

RUSIA ATTACKED ON ISIS IN BAGDAD


मनुष्य के अस्तित्व पर खतरा ?


रूस द्वारा पेरिस हमलों का बदला लेने के लिए बगदाद में  ईसिस( I.S.I.S.) के प्रमुखः ठिकानो पर गिराये गए हाड मांस को कपा देने वाले फास्फोरस बमों से हुए नुकसान एवं साथ ही की गयी सैन्य कार्यवाही से यही प्रतीत होता है कि आज दुनिया के हर देश के पास आंतकवाद का सामना करने का सामान तैयार है.
परन्तु इन सबके बीच निर्दोष लोगो को मारा जाना कहा तक उचित है रूस के बगदाद हमले से यही प्रतीत होता है कि हम मनुष्यों ने जितना विकास आंतकवाद से लड़ने एवं अत्याध्ुनिक हथियारों को बनाने में किया है क्या वास्तव में वह हम सब के अस्तित्व पर ही खतरा है या फिर यह दुनिया में नए विश्वयुद्ध की तैयारी है ?

Saturday 5 September 2015

In a student life there are too many teachers who teaches him how to live the life but some of the teachers in my life is special who thought me how to live life according to me.Thanks for being a greatest teacher for me ever guru #roshansir #nikhilmidhasir #snsharmasir .......